झूठे विज्ञापन के खिलाफ शिकायत कैसे दर्ज करें? (How to file a complaint against misleading advertisement?)

Voxya Complaint Website India

हमारे देश में कंपनिया नए नए प्रोडक्ट का उत्पादन करते रहते है और इन प्रोडक्ट को बेचने के लिए हर वर्ष करोड़ो रुपये खर्च किये जाते है | यह रेडियो, टेलीविज़न, मोबाइल, न्यूज़ पेपर, पोस्टर अदि के माध्यम से हम सभी के सामने आते है | इन विज्ञापन से हम सभी लोगो को यह जानकारी मिलती है कि बाजार में कौन सी नयी कंपनी और प्रोडक्ट आया है | ये कंपनी प्रोडक्ट को बेचने के लिए काफी लुभावने तरीके से विज्ञापन बनती है और इतने वादे करती है कि आप इन्ही आधार पर कंपनी के द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट को प्रसंद करने लगते है और प्रोडक्ट खरीद लेते है | अक्सर प्रोडक्ट खरीदने के बाद कंपनी के द्वारा किये गए दावे सही साबित नहीं होते है | बल्कि लोगो को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | ऐसे में आप गुमहराह करने वाले विज्ञापन के खिलाफ आप अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते है |

हम सभी लोग विज्ञापन को किसी न किसी माध्यम से रोज देखते, जिसमे क्रिकेटर, अभिनेता, टीवी सीरियल एक्टर आदि हमारे सामने विज्ञापन लेकर आते है | इन लोगो से हम सभी लोग इतने प्रभावित होते है कि हम मान लेते है ये विज्ञापन कर रहा है तो वह प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर रहा होगा | अक्सर यही सोच कर विज्ञापनों के आधार पर हम बिना सोचे प्रोडक्ट को खरीद लेते है और तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |

गुमराह करने वाले विज्ञापन कैसे होते है?

  • प्रोडक्ट को बेचने के लिए गलत सूचना देकर किया गया विज्ञापन |
  • विज्ञापन से सम्बंधित प्रावधानों का उल्लंघन किया गया हो |
  • विज्ञापन में ऐसे वादे करना जो वास्तव में नहीं हो |
  • विज्ञापन में दिया गया प्रलोभन, जो उपभोक्ताओं को प्राप्त न हो |
  • प्रोडक्ट और सेवाओं को काफी बढ़ा चढ़ा कर ग्राहक के सामने प्रस्तुत किया गया हो |
  • जिसमे उपभोक्ता के सुरक्षा के अधिकारों का उल्लंघन किया गया हो |
  • इसके आलावा बच्चो निशाना बना कर किया गया ऐसा विज्ञापन जो बच्चो में हिंसा की भावना को उत्पन्न करते हो |

झूठे विज्ञापन के खिलाफ सरकार ने कई कानून बनाये है | जहां पर आप इनके खिलाफ शिकायत करके अपनी क्षतिपूर्ति को पा सकते है |

आप झूठे विज्ञापन के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत कर सकते है जिसके लिए आपको gama.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा | ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आपको इसमें रजिस्टर करना होगा |

शिकायत रजिस्टर करने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करे :-> https://gama.gov.in/Secure/Login.aspx

इसमें पूछी गयी सभी जानकारियों को भर कर आप रजिस्टर हो जाते है | इसके बाद आपने जो ईमेल रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल किया है उस पर एक लिंक आएगा जिसको क्लिक करके आपको अपने अकाउंट को verify करना होता है | इसके बाद आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते है | शिकायत करने के लिए विज्ञापन से सम्बंधित पूरा विवरण भरना होता है | आपके अपनी जानकरी के साथ वीडियो क्लिप, न्यूज़ पेपर आदि दस्तवेजो को भी संलग्न कर सकते है | इसके बाद आप “सबमिट” बटन पर क्लिक करके अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है |
आप उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत आप कंस्यूमर कोर्ट (consumer court) में भी केस दर्ज कर सकते है | अगर किसी वस्तु या प्रोडक्ट के इस्तेमाल से किसी उपभोक्ता को नुकसान या हानि पहुँचती है | तो उपभोक्ता कोर्ट में शिकायत दर्ज (file complaint in consumer court) करके क्षतिपूरी और न्याय पाया जा सकता है |

उपभोक्ता कोर्ट में शिकायत कैसे दर्ज करते जानने के लिए क्लिक करे : – > How To File A Consumer Case In Consumer Court?

आप अपनी शिकायत को Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर कंप्लेंट फोरम (online consumer complaint forum) पर दर्ज कर करके भी अपनी समस्या का समाधान जल्द से जल्द पा सकते है | अपनी शिकायत को Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम पर दर्ज करने के लिए क्लिक करे : -> File Consumer Complaint Now!

Airline Consumer Complaint Resolved – SpiceJet Complaint Resolved

SpiceJet Consumer Complaint

Timeline :

On 11th April 2019 at 09:53 a.m., Mr. Tcs Prasad filed a complaint at our portal against SpiceJet airlines. As soon as we received the complaint, immediate actions were taken to resolve the issue. We sent an email to the company and also started a social media campaign. On the very next day i.e. on 12th April 2019, Mr. Prasad again visited our portal at 09:08 a.m. and marked the complaint as resolved.

A brief look into the complaint :

Our client Mr. Tcs Prasad had booked two round tickets from Hyderabad to Madurai (from 18-03-19 to 21-03-2019) through SpiceJet. However, the flight got cancelled due to operational problems and SpiceJet promised that the full amount refund would be provided within 15-20 days. But even after waiting for 25 days no refund was provided to our client. Our client continuously reminded them about the refund but all he did get were automated email responses. After getting frustrated with them, Mr. Prasad decided to file a complaint against SpiceJet at our portal and requested us to help him in resolving the issue.

The resolution provided by us:

After getting fed up of waiting for a refund even after constant reminders, Mr. Tcs Prasad decided to file a complaint against SpiceJet at our portal. We looked into the matter and started a social media campaign as soon as we received the complaint. The campaign was spread all over social media like Facebook, Twitter, Instagram, etc. We also sent an email to SpiceJet requesting them to resolve the matter as soon as possible. Soon our client received a call from SpiceJet and the consumer complaint was marked as resolved on 12th April 2019 at 9:08 a.m.

Mr. Tcs Prasad’s Testimonial for Voxya

Spicejet consumer complaint resolved at Voxya consumer complaint forum

I was frustrated when I could not get any positive response from my airlines regarding the delay in refund of money due to cancellation of flight by the airlines. Within three days of registering my complaint, airlines responded and arranged for the refund. I am grateful to Voxya for the help they had extended in getting my problem solved.

Online Shopping Website Complaint Resolved – Amazon Complaint Resolved

consumer complaint resolved against Amazon At Voxya Consumer Forum

Timeline :

Mr. Himanshu Peter visited our online consumer forum portal on May 17,2018 at 10:35 a.m. and filed a complaint against Amazon for delivering a wrong a product. On receiving the complaint immediate actions were called regarding this issue. We sent an email to the company and started a social media campaign. On the next day i.e 18th May 2018 at 07:35 a.m. Mr. Peter again visited our portal and marked his complaint as resolved.

A brief look into the complaint :

Our client Mr. Himanshu Peter had complained that he ordered a 16GB RAM from Amazon India but instead, to his shock, he was delivered an 8GB RAM. Immediately, our client talked to the Amazon customer team about this issue and they assured him that the full refund will be provided. But to his shock, after a few days, he got an email from Amazon that they won’t be able to refund any money. Seeing this our client felt cheated and decided to raise a voice against Amazon and that’s when he landed on our portal. Mr. Peter filed a complaint against Amazon at our portal and requested us to help him get his money back.

The resolution provided by us:

After getting to know that no refund will be provided, Mr. Peter was left frustrated with Amazon services and so he decided to file a complaint against Amazon at our consumer complaint website. We looked into the matter and started a social media campaign as soon as we received the complaint. The campaign was spread all over social media like Facebook, Twitter, Instagram etc. We also sent an email to Amazon requesting them to resolve the matter as soon as possible. Soon our client received a call from Amazon and the complaint was marked as resolved on 18h May 2018 at 07:35 a.m.

Himanshu Peter Consumer Complaint Against Amazon Resolved at Voxya
Mr. Himanshu Peter’s testimonial for Voxya :
“I am very delighted that Amazon has refunded my full money and I am really really thankful to Voxya team for helping me out.”

Consumer Complaint against amazon resolved
Beware of online fraud :

Did you know that 1 out of 4 consumers is/has been a victim of online fraud, therefore, one should always be alert while shopping online. Even the most reputed sometimes makes such mistakes and delivers the wrong product. It is, however, our duty to immediately report this issue and make our voice known. Moreover, one should always vary of fake websites which try to lure us into buying their product by placing cheap discount offers on their products. So a consumer must always read each and every detail of the product before purchasing it. Even on the most reputed websites, there are plenty of fake sellers registered and one should always check the review of the previous buyers of that product. If it has a rating of less than 3 it is most likely that the product delivered will be fraud or of poor quality.

If you are also looking for the solution of consumer complaint then File A Complaint Now!

भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन शिकायत कैसे करे? (How to file a complaint in State Bank of India in Hindi?)

Consumer complaint against state bank of India sbi

state bank of India complaintभारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उपभोक्ता के द्वारा उठने वाले शिकायतों को दूर करने के लिए शिकायत पोर्टल बनाया हुआ है | जिस पर SBI के उपभोक्ता अपनी शिकायत को दर्ज करके समस्या को दूर कर सकते है |

अगर आपकी State Bank of India (SBI) के खिलाफ किसी भी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत है, या एटीएम से पैसे निकालते वक्त लेंन देंन फ़ैल हो गया हो और पैसे एटीएम रह गए हो, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई समस्या हो या फिर बिना किसी मान्य कारण के और बिना आपको बताये आपके खाते से पैसे कट गए है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि अब आप एसबीआई में ऑनलाइन शिकायत (SBI Online Complaint) को एक सरल प्रक्रिया के जरिये दर्ज कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान पा सकते है |

अगर आपकी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खिलाफ कोई भी शिकायत है, तो जानिए कैसे एसबीआई (SBI) में ऑनलाइन शिकायत दर्ज (File Online Complaint in SBI) करे:

  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में शिकायत करने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करे : SBI CMS Portal
  • इसमें आपको ग्राहक प्रकार (Customer Type), खाता संख्या (Account Number), शिकायतकर्ता का नाम (Name Of Complainant), शाखा कोड (Branch Code), मोबाइल नंबर (Mobile Number), ईमेल आईडी (Email ID), शिकायत की श्रेणी (Category Of Complaints), उत्पाद और सेवाओं (Products & Services), शिकायत की प्रकृति (Nature Of complaint) और शिकायत का विवरण (Detail) भरें |

state bank of India complaint

  • इन सभी विवरण भरने के बाद, Captcha कोड दर्ज करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • सफल सबमिशन के बाद, आपको एक एसबीआई शिकायत नंबर (SBI Compalint Number) प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आप अपनी शिकायत की स्थिति जान सकते हैं। आपको एसएमएस और ईमेल के माध्यम से एसबीआई का शिकायत नंबर (SBI Complaint Number) भी मिलेगा |

State Bank of India Consumer Complaint

भारतीय स्टेट बैंक कंप्लेंट स्टेटस (SBI Complaint Status)

आप सीएमएस पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं | अपनी शिकायत का स्टेटस जानने के लिए क्लिक करे : SBI Complaint Status

Satate Bank of India Complaint Status

एसबीआई कंप्लेंट डिपार्टमेंट (SBI Complaint Department) आपकी शिकायत की जांच करेगी और 7 दिनों के भीतर आपकी शिकायत का निवारण कर करेगी | आप की शिकायत में क्या किया गया है और क्या समाधान मिला है इसका मैसेज आपको आएगा |

भारतीय स्टेट बैंक टोल फ्री नंबर (State Bank Of India Toll-Free Number)

आप एसबीआई शिकायत (SBI Complaint) को टोल फ्री 1800 112 211 या 1800 425 3800 नंबर के माध्यम से भी कर सकते है और आप एसबीआई की कंप्लेंट आईडी (SBI Complaint ID) के माध्यम से टोल फ्री नंबर पर भी स्टेटस की जानकारी ले सकते है |

 

अगर आपने एसबीआई (SBI) में शिकायत को पहले से दर्ज किया है लेकिन आपको कोई उचित समाधान प्राप्त नहीं हुआ या फिर आप उनके समाधान से संतुष्ट नहीं है तो आप अपनी शिकायत Voxya ऑनलाइन ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (online consumer forum) करके प्राप्त कर सकते है | State Bank of India (SBI) के खिलाफ शिकायत करने के लिए क्लिक करे : File a Complaint Now!

state bank of India complaint