Info Edge India Limited - Online job fraud
Nemdhar Thakur filed complaint against Info Edge India Limited on Oct 17, 2021
* सितंबर **** को मेरे पास प्रिया रावत (**********) का फोन आया उसने बोला कि tata motors मे pay roll पे आपका job ***% फिक्स है बस आपको एक फॉर्म भरना होगा । फिर उसने मुझे Priya@info-edge.co.in से वो फॉर्म मेल किया फिर मैने वो फॉर्म फिल करके उसी मेल पे भेज दिया । अब उसके बाद उसने बोला कि interview के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके लिए **** रुपये जमा करनी पड़ेगी । फिर उसके बाद * सितंबर को accounts@info-edge.co.in से मेल आया उसमे account no - ************** IFSC Code - FDRL******* benificiary name - Naukri India Private Limited इस पर पैसे जमा करने के लिए बोला फिर मैने * सितम्बर को इस account no पर **** रुपये जमा किया । उसके बाद hrd@careers-tatamotors.com से * सितंबर को interview letter आया उसमे * सितंबर को interview के लिये Tata MotorsLimited Old Mumbai Road Pimpari Chinchwad Pune Maharastra ****** में बुलाया था तो मैंने priya rawat को बोला कि मै कल तक नही पहुच पाऊंगा तो उसने मुझे Harsh Sinha ( ********** ) का नंबर दिया फिर मैने इस नंबर पर फोन करके बोला कि मै कल interview के लिए नही पहुच सकता क्योंकि मैं अभी दूसरे राज्य में हु आने में * दिन लगेगा तो फिर उसने बोला कि जिस मेल पे interview aya है उसमें online interview के लिये मेल करो बोला फिर मैने किया फिर online interview के लिए approve हो गया उसके बाद * सितंबर को मेरा technical interview हुआ ********** इस नंबर पर उसके बाद इसी दिन मेरा HR round ********** इस नंबर पर हुआ और HR Round me ही bola gya की आप select हो गये हो । उसके बाद Harsh sinha phone करके बोलते है कि आपका selection हो गया है अगर आपको ये job चाहिए तो ***** रुपये seat reservation के लिए जमा करना होगा नही तो यह job आपको नही मिलेगी मैंने Tata Motors बड़ी company है करके उस पर भरोसा करके पैसे ऊपर जिस account no पे **** diya था उसी account no पे मैने * सितम्बर को paytm के through ***** rupye भेज दिये। उसके बाद hrd@careers-tatamotors.com से मुझे offer letter और sallery slip भेजा गया । उसके बाद * सितम्बर को फिर मुझे medical test का मेल आया उसमे इतना सारा टेस्ट था कि ***** तक का खर्चा आ रहा था और उसमें medical test का report ** तक जमा करने के लिए बोला था तो मैने Harsh को फोन करके बोला कि * दिन मे नही हो पायेगा तो उसने बोला कि बैंगलोर से और लड़के लोग है वो लोग illegal तरीके से certificate बनवाये है अगर तुम चाहो तो तुम्हारा भी बनवा दूंगा * दिन मे मिल जाएगा फिर इस बार भी मैने उस पर भरोसा कर लिया। फिर उसने मुझे account no - *********** IFSC Code - SBIN******* benificiary - Mahbub Alam ये भेजा और बोला कि इस account no par ***** भेज दो और आपका height weight chest blood group का details मुझे whatsaap कर दो फिर मैंने * सितम्बर **** को पैसे और details भेज दिया । फिर ** सितम्बर को harsh sinha ने harshsinha@info-edge.co.in इस मेल आईडी से medical fitness certificate मूझे मेल किया । फिर मैने वो certificate hrd@careers-tatamotors.com पर मेल भेजा । फिर ** सितम्बर को HR वाले मेल आईडी से agreement का letter आया । उसमे लिखा था कि employment duration * years मतलब मुझे * साल तक off roll pe work करना था और उसमें शर्त था कि अगर मै अच्छा perform करूँगा तब जाके मुझे company मे except करेंगे नही तो off roll duration को * साल या * साल के लिए बढ़ा देंगे अगर production decrease होगा मेरे वजह से तो मेरे sallery से पैसा काटेंगे और अगर अच्छा नही रहा तो निकल देंगे । और * नवंबर **** को joining था Tata Motors Limited Block - f* Pimpri Colony Telco Road KSB Chowk Pimpri Chinchwad Maharastra ****** मे और agreement मे ये भी लिखा था कि आपको security deposite ***** रुपये ** सितम्बर तक जमा करना होगा यह पैसा join करने के ** दिन के बाद आपको वापस दे दिया जाएगा। फिर मैने harsh को फोन किया कि पैसे के ऊपर पैसे लेते जा रहे हो मैं पैसा दूंगा लेकिन जिस दिन join करूँगा उसी दिन दूंगा फिर उसने बोला कि नही ऐसा नही हो सकता है यह बस सिर्फ joining का एक procedure है इसको आपको करना पड़ेगा । फिर अगले दिन मैने priya Rawat को फोन करके बोला कि आपने बोला था कि अगर आप join नही करोगे तो आपको आपका पैसा वापस मिल जाएगा करके तो फिर मैने उसे बोला कि मैं join नही कर सकता मुझे मेरे पैसे वापस दे दो । फिर उसने बोला कि आप HR का जो मेल है उसमें मेल करदो कि मै join नही करूँगा करके कारण के साथ और मैने मेल किया । उसके बाद HR वाला जो मेल आईडी उसमे मुझे मेल आया कि हम आपकी परेशानियो को समझ रहे है आप एक बार reporting manager Ashok Sekhawat ( ********** ) से बात कीजिये । ये वही no है जिस पर technical interview हुआ था । तो मैंने बात की उनसे और बोला कि agreement से मैं agree नही हु मुझे मेरा पैसा वापस देदो लेकिन वो इधर उधर का बात बताते हुए पैसा pay करने वाली बात पर ही आया । फिर मैंने बोला मुझे जॉब नही करनी है बस पैसा वापस देदो । फिर उसने बोला कि HR को मेल करो कि मैं join नही करूँगा मेरा registration cancel कर दो करके मैने ऐसा ही मेल किया । फिर * दिन बाद Ashok sekhawat से बात हुई तो उसने बोला कि आपने अभी तक जितना भी amount pay किया है उसका बिल HR को भेज दो । मेरे पास पूरा बिल था बस मेडिकल का नही था । तो मैने Harsh sinha को phone करके बोला कि आपने मुझे अभी तक medical का बिल नही दिया करके तो उसने बोला कि मैं कल सुबह तक बिल भेजता हु फिर अगले दिन उसने मुझे बिल मेल आईडी पे भेजा मैने बिल देखा वो कोई भी hospital का बिल नही था वो naukri. com पर एक पेज बनाकर उसमें मेरा address लिखकर ***** रुपये का बिल था। मतलब वो बिल ऐसे ही computer में बनाया गया था । मैंने हर्ष को phone करके बोला कि यह बिल hospital का नही है तो उसने बोला कि तुम इस बिल को भेजो तो सही वो लोग accept नही करेंगे तब बोलना । फिर मैंने **** + ***** + ***** = ***** का बिल HR को भेजा । फिर ** सितम्बर को HR से मेल आया कि आपके amount का **% GST ***** रुपये हो रहा इसे आप हमें pay करदो फिर अगले ** घंटो मे आपका पूरा amount ***** रुपये आपके account me डाल दी जाएगी। फिर मैंने ashok से बात की और बोला कि मेरे ही पैसे के लिए मुझसे GST मांग रहे हो ऐसा नही होता है तो उसने बोला कि ऐसा होता है हमे बैंक में आपके amount का GST pay करना पड़ेगा उसने यह भी बोला कि GST pay करने का जो मेल आया है उसके ** घंटो तक अगर आप पैसे pay नही करते हो तो आपका पैसा कुछ भी करलो court मे जाओ जहा भी जाओ आपको आपका * रुपया भी नही मिलेगा । फिर मैने हर्ष से बात की और बोला कि आप GST का पैसा pay कर दो पैसा आने के बाद मैं आपको ***** दूंगा लेकिन उसने बोला मैं आपकी कोई भी मदद नही कर सकता हूं । फिर मैंने बोला आप सब लोग fraud हो तो उसने बोला अगर हम लोग fraud होते तो मेरा नंबर बंद आता लेकिन मेरा नंबर कभी भी बंद नही हुआ ना जब भी आपने call किया मैंने receive किया है ना ऐसा बोला उसने। इस प्रकार से मेरे साथ कूल ***** रुपये का धोखा हुआ है ।
Thousands of customers like you have trusted Voxya to resolve their issues
I am very pleased with Voxya. They helped me resolve my issue without much hassle. Very impressed and satisfied.
- Preeti Anandan
My two years of blood & sweat got valued finally with Voxya. I got a full refund with no hustle after they received notice.
- Sachin A Rosario
Are you facing
similar issue?
File a Complaint today and let our
experts help you in taking
legal action and getting resolution.
Related Complaints
Zeeshan Haris on Aug 26, 2023
Info Edge India Limited – Jeevansaathi com Fraud No Refund PolicyClosed
Jeevansathi.com an Info Edge India Ltd 's matrimonial site is stating that it has no refund policy what so ever. I've subscribed jeevansathi's * months Pro Lite plan to see matches in my city but it has few to no...