ABHISHEK VISHWAKARMA filed complaint against Varun Enterprises on Jan 30, 2023
श्रीमान मैंने दिनांक को वरुण इंटरप्राइजेज हरतीरथ चौराहा वाराणसी मो- **********,********** से सुप्रीम क्लासिक की * लेयर **** लीटर की पानी टंकी **** रूपये मे खरीदी थी जिसपे ** साल की गॉरन्टी,और *** रुपये भाड़ा भी मैंने दिया, ये टंकी मुझे कुल ****+***=**** रुपये की पड़ी थी I अगले दिन जब टंकी को लगाया तो उस टंकी में छेद था, मैंने दुकानदार से बात की तो उसने कहा की सुप्रीम की टंकी नहीं है इस टंकी को बदलने की जगह दूसरी कंपनी गंगा * लेयर **** लीटर की पानी (****) की टंकी भेज दी जिसपे भी ** साल की गॉरन्टी और बोला ये टंकी सुप्रीम क्लासिक से *** सस्ती है मैंने गंगा वाली टंकी को माँगा लिया दूकानदार के बोला था की मैं आपका *** आपको भेज दूंगा जब पानी की टंकी आ गई तो मैंने उस से बोला की *** हमको अकाउंट में ट्रांसफर कर दीजिये तो उस दुकानदार ने बोला की टंकी पहुंचने का चार्ज आपको देना पड़ेगा उस ने बोला की *** रूपए पहुंचने का लगा है *** आप दे दो *** हम दे दे रहे हैं हम घटा नहीं उठा सकते मेरा घर अवलेशपुर कंदवा में है तो मैं मन गया मैंने बोला ठीक है आप *** भेज दो मगर आज तक उस दुकान दर ने नहीं भेजा है मैंने इसको कई बार कॉल किया और व्हाट्सएप्प पर मैसेज भी किया पर आज तक उसने मुझे पैसा नहीं भेजा और न ही ओरिजिनल बिल भेजा है इस लिए मैं ये शिकायत दर्ज कर रहा हुँ I

I am very pleased with Voxya. They helped me resolve my issue without much hassle. Very impressed and satisfied.
- Preeti Anandan

I got my refund. You guys have really helped me when I needed it the most! Thanks again for your help :-)
- Abhijit Dhote
File a Complaint today and let our
experts help you in taking
legal action and getting resolution.
Related Complaints
We buy some material from Mr Varun Chopra , Prop. Of M/s VARUN ENTERPRISES, ***/**A/*, NEAR KHAREY KANDA, EASTMAN CHOWK, SUA ROAD, GIASPURA , LUDHIANA ******, Punjab ( INDIA ) vide our PO No : ...