Richa filed complaint against Future Choice Club on May 19, 2022
* nights फ्री holiday और *** rs के लालच में आकर ** minutes की मीटिंग के लिए ना जाये, Future Choice वाले ऐसा ठगेंगे की लाखों रूपए के आलावा ज़िन्दगी भर का सुख चैन भी खो देंगे, ये अपने लिखित में दिए हुए लुभावने वायदों को तो क्या मैंनेगे, बल्कि जो बोलते है वो भी सब झूट है, हम अपने experiences से बोल रहे है, संपर्क करे इनके द्वारा सताए और हाताश मेंबर्स के ग्रुप में, और जो पहले ही इनके जाल में आ चुके है वो हमारे मेंबर्स के क्लब में शामिल और न्याय पाने के लिए संपर्क करें।
* nights फ्री holiday और *** rs के हल्दीराम कूपन के लालच में आकर ** minutes की मीटिंग के लिए ना जाये, Future Choice वाले ऐसा ठगेंगे की लाखों रूपए के आलावा ज़िन्दगी भर का सुख चैन भी खो देंगे, ये अपने लिखित में दिए हुए लुभावने वायदों को तो क्या मैंनेगे, बल्कि जो बोलते है वो भी सब झूट है, हम अपने experiences से बोल रहे है, संपर्क करे इनके द्वारा सताए और हाताश मेंबर्स के ग्रुप में, और जो पहले ही इनके जाल में आ चुके है वो हमारे मेंबर्स के क्लब में शामिल और न्याय पाने के लिए संपर्क करें।
mail for Join Future Choice members Harassed Group - FCMHG
aipa.hqdelhi@gmail.com
We have too much furstrated, annoyed and harassed members of FCHHPL, refer below very initial letter which me wrote to FCHHPL right after bluff done by sale team
To,
FUTURE CHOICE HOLIDAYS & HOSPITALITY PVT LTD (FCHHPL)
& Mr. Dharmendra Kumar & All Concerns,
Office : G-**,IInd Floor, Sector - **,
Gautam Buddh Nagar, Noida - ******
आप हमारे सभी लेटर्स और मेल्स को पढ़कर हमे जो मानसिक और आर्थिक टेंशन व उत्पीड़न हुआ है उसका अंदाजा लगा सकते हैंI जैसा कि आपको पहले ही विदित है और हमने आपको कई बार फोन के माध्यम से, मेल के माध्यम से, पर्सनली मिलने के बाद बताया भी हुआ है कि एक मध्यमवर्गीय परिवार ने * घंटे की पहली मीटिंग में ही आपके सेल्स अधिकारियों (प्रिंस पाठक जी, इरफ़ान हुसैन जी, देवी लाल जी) के द्वारा बताए गए लुभावने और आकर्षित ऑफर को देखकर *,**,*** Rs. की मेंबरशिप लीI पर जब मेंबरशिप की टर्म्स एंड कंडीशन (नियम व शर्ते ) पढ़ी तो हमारे पैरों तले ज़मीन ही खिसक गयी और हमे ठगा सा महसूस हुआ, इसीलिए हम मेम्बरशिप लेने के ** घंटे के भीतर ही तुरंत आपके हेड ऑफिस नोएडा मैं पहुंच गए थे, वहां जाकर जो हमारे साथ घटित हुआ और हमें जो झूठे प्रलोभन दिए गए उनके बारे में धर्मेंद्र जी को मुलाकात करके बताया पर उन्होंने (धर्मेंद्र जी ने) हमारे द्वारा ** घंटे पहले दी गई *,**,*** Rs. की मेंबरशिप जिसका कोई लाभ अभी तक नहीं उठाया गया वह देने से मना कर दिया और कहा कि हम (FCHHPL) आपको लिखित में आश्वासन दे देंगे कि जो हमारे सेल्स अधिकारियों (प्रिंस पाठक जी, इरफ़ान हुसैन जी, देवी लाल जी ) ने आपसे जो भी वायदे एंड फायदे और कमिटमेंट करी है वह पूरा कर देंगे और आपको भविष्य में कोई भी परेशानी आने नहीं देंगेI तब एक मध्यमवर्गीय परिवार को कोई और उपाय नहीं दिखने पर और हमारे पास कोई और चारा नहीं होने पर हम मेंबरशिप को मानने पर मजबूर हो गए क्यों कि धर्मेंद्र जी ने मेम्बरशिप की ***% जमा राशि लौटने के साथ मेंबरशिप को सरेंडर करने से इंकार कर दिया थाI इसलिए धर्मेंद्र जी द्वारा लिखित में एग्रीमेंट में बदलाव और अमेंडमेंट / संशोधन को पूरा करने का विश्वास और कमिटमेंट करने पर ही नीचे लिखे पॉइंट्स की शर्तो के साथ स्वीकृति देंगे -
*. हम आपको फिर दोहरा रहे हैं, जैसे आपने हमारी रिक्वेस्ट और अनुरोध को नहीं माना और हमें पीछे नहीं हटने दिया और मेंबरशिप के लिए दिए गए ₹*,**,*** को वापस करने से मना कर दिया जबकि हम ** घंटे बाद ही आपके हेड ऑफिस पहुंच गए थे अपनी मेंबरशिप को सरेंडर करके हमारे द्वारा दिए गए ₹*,**,*** को वापस लेने के लिए और बल्कि अब तक हमारा मेंबरशिप फॉर्म आगे प्रोसेस भी नहीं हुआ और ना ही हमने मेंबरशिप की एवज में आपकी कोई सुविधा का लाभ लिया, पर आपने साफ मना कर दिया कि जमा की गई राशि वापसी का कोई भी प्र्रावधान / जरिया नहीं है और आपने कहा कि हमने (मैंने और मेरी पत्नी) जो एग्रीमेंट साइन किया है उसकी नियम व शर्तों के अनुसार कंडीशन है कि दिए गए रुपए वापस नहीं होंगे और फिर आपने अपने सेल्स अधिकारियों द्वारा ** दिसम्बर **** को किये गए सारे लुभावने वायदे को पूरा करने के लिए संशोधन लेटर / अमेंडमेंट लेटर (निचे सलंग्न) संशोधन करके दिया हैI इस अमेंडमेंट लेटर और मेम्बरशिप फ्रॉम में जो सारे पॉइंट्स (वायदे और प्रॉमिस) है जिसकी वजह से ही हम आपकी (FCHHPL) ** साल की मेंबरशिप को मंजूरी देंगे, इसी तरीके से आप (FCHHPL) भी एग्रीमेंट और संसोधन लेटर साइन कर चुके हैं और जो वायदे आपने किए हैं उसको पूरा करने के लिए प्रतिबंध और उत्तरदाई हैं, यह एग्रीमेंट हम दोनों पर लागू होता है तो आप भी पीछे नहीं हट सकते अपने द्वारा किए गए वादे और कमिटमेंट को पूरा करने सेI
इसलिए हम आपको फिर बोल रहे हैं कि आपकी (FCHHPL) ‘कथनी और करनी’ (Commitments Vs Reality) में अंतर ना हो अन्यथा भविष्य में कोई भी झूठ या आपके द्वारा किया गया वादा झूठा साबित होता है या आप उसे पूरा करने को मना करते हैं या सक्षम नहीं होते हैं तो आगे की कार्रवाई की जिम्मेदार आपकी हैI आपने जो संशोधन पत्र या अमेंडमेंट लेटर दिया है (नीचे संलग्न है) उसमें साफ लिखा है कि यदि आपकी (FCHHPL) ‘कथनी और करनी’ (Commitments Vs Reality) में अंतर अर्थात जो लिखित में अपने वायदे और प्रॉमिस किए हैं और जो कमिटमेंट करी है वह पूरा कराने के लिए प्रतिबंध और उत्तरदाई है यदि मेंबरशिप अवधि के दौरान कभी भी आपकी कथनी और करनी में अंतर पाया गया, आपने जो वायदे किए हैं वह पूरे नहीं किए तो आप बिना किसी शर्त के हमारे द्वारा दिए गए मेंबरशिप के रुपए वापस कर देंगे I
AFTER THIS ABOVE LETTER, THEY ASSURED TO PROVIDE WRITTEN AMENDMENT LETTER WITH ALL PROMISE POINTS TO ADHERE BUT IRONY IS THAT EVEN NOW THEY ARE NOT OBEYING THOSE TOO AND NOW BREACHING ALL COMMITMENTS. WE ARE NOW GROUP OF MANY FURSTRATED AND HARASSED MEMBERS AND PLANNING TO FILE NCPRC LEGAL CASE. DUE DILIGENCE IS COMPLETED. JOIN THIS MOMENT OF CHEATING WITH US.
mail us at aipa.hqdelhi@gmail.com

I am very pleased with Voxya. They helped me resolve my issue without much hassle. Very impressed and satisfied.
- Preeti Anandan

My two years of blood & sweat got valued finally with Voxya. I got a full refund with no hustle after they received notice.
- Sachin A Rosario
File a Complaint today and let our
experts help you in taking
legal action and getting resolution.
Related Complaints
The sales man told us misleading information just to sell the member ship. They were also pushing us hard not to read the terms and condition there during the event. Now their customer support team is not ready to l...
I purchased the membership from Future choice on * Aug ****. On the same day I asked to cancel membership because of personal reasons. I email them on info@futurechoiceclub.com to cancel my membership but there repl...
This is my worst experience with a Future Choice Club (don't confuse it with Future Group). The sweetness and the gesture the sales team will show while selling their membership, you will be bound to fall into their...
I had received welcome mail from their office today. I had decided to place cancellation request after reading terms & conditions as mentioned in the welcome mail on the same day. There is misleading of facts & info...
This company is a fraud and will say anything to trap you. This is my worst experience with a Future Choice Club (don't confuse it with Future Group). The sweetness and the gesture the sales team will show while s...