R S S College Of Technology And Management
- Not giving original certificate for 4 years Open
Brajendra Pratap Singh filed this complaint against R S S College Of Technology And Management on Aug 28, 2019
मैंने **** में Polytechnic civil engineering branch मैं एडमिशन लिया था और **** में फाइनल ईयर मैं मेरे एक सब्जेक्ट में बैक लग गई थी ( अपनी पूरी फीस **** में ही जमा कर दी थी) इसका पेपर मैंने **** में दिया और मैं उस पेपर में पास हो गया उसके बाद मैंने इंटरनेट की मार्कशीट से इंदु कंस्ट्रक्शन कंपनी गाजियाबाद में जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर नौकरी की * महीने बाद मुझे ओरिजिनल मार्कशीट ना होने की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया मैंने कॉलेज से फोन पर बात की और मार्कशीट और डिप्लोमा के लिए कहा इसके बाद उन्होंने बोला एक महीने बाद कॉल करना उसके बाद में पांच छह बार कॉलेज भी गया और हमेशा उन्होंने यह बोला अभी आ जाएगी अब की बार आना तब मिल जाएगी यह कहते हुए उन्होंने * साल बिता दिए और अब तक मार्कशीट और डिप्लोमा नहीं दिया मेरी लगी हुई नौकरी छूटने के कारण इन * सालों में ₹******* से ज्यादा का मेरा नुकसान हुआ उसके बाद नवंबर **** में कॉलेज के प्रिंसिपल मिस्टर सचिन से मेरी बात हुई तो उन्होंने बोला कि बोर्ड तक जाने के खर्चे के लिए **** रुपए चाहिए जो मैंने पेटीएम के द्वारा उनके पास भेज दी है जिसके ** महीने से ज्यादा होने के बाद भी अभी तक उन्होंने मार्कशीट और डिप्लोमा नहीं दिया मार्कशीट ना होने की वजह से मैं किसी सरकारी नौकरी में आवेदन भी नहीं कर सकता हूं अतः आपसे विनम्र निवेदन यह है कि कॉलेज मेरी मार्कशीट और डिप्लोमा तथा मेरा हर्जाना मुझे जल्दी से जल्दी अदा करें
Are you brand?
Are you Lawyer?
Resolution Demanded:
Damages for loss and agony
R S S College Of Technology And Management
Resolved
Frustrated? File a Complaint
Labbaik Umrahs
"A lot of thanks to Voxya. I got my refund today. Moreover, the company called for an apology too."
Zeeshan