Ashish Soni filed complaint against seagate on Oct 8, 2018
महानुभाव
मैने **/**/**** को फ्लिपकार्ट से एक सीगेट एक्सटर्नल हार्डडिस्क * टीबी की **** में खरीदी थी जोकि कुछ दिन बाद ही खराब हो गई तथा उसमें मैने जो डाटा रखा वह भी नष्ट हो गया मैने इसकी शिकायत सीगेट के कस्टमर केयर में की तो उन्होने डाटा रिकवर करने से मना कर दिया फिर मैने उनके उच्च अधिकरी से बात की तो उन्होने मुझसे एक हफ्ते का समय मांगा पर अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है। चॅूंकि हार्डडिस्क अभी वारंटी में है तो मैने रिप्लेस के साथ डाटा रिकवर करके देने के लिए कहा तो सीगेट कम्पनी ने डाटा रिकवर करके देने से इन्कार कर दिया है।
अत: महानुभाव से निवेदन है कि उचित कार्यवाही कर सीगेट द्वारा मुझे डाटा रिकवर कराकर दूसरी हार्डडिस्क दिलाने की कृपा करे।
निवेदक

Many thanks for your proactive approach and prompt action. This has accelerated and helped in resolving my issue.
- Mohd Abdulrahim

I am very pleased with Voxya. They helped me resolve my issue without much hassle. Very impressed and satisfied.
- Preeti Anandan
File a Complaint today and let our
experts help you in taking
legal action and getting resolution.