Vivek Joshi filed complaint against STM company on Jul 24, 2019
महोदय जी
मेरी शिकायत है कि मेरा नाम विवेक जोशी है मेरे साथ ऑनलाइन ठगी हुई है जिसका विवरण में बता रहा हु, मेने quiker app पर पार्ट टाइम ऑनलाइन वर्किंग सर्च की थी कुछ दिनों के बाद STM Company,Address -***, गैलेक्सी एम्पेरिआ वरुड रोड औरंगाबाद महाराष्ट्र (****** ) से एग्जीक्यूटिव राज का फ़ोन आया था उसने बोला की हमारे कंपनी (STM) ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग का वर्क करवाती है जिसमे की आपको कोई भी फीस नहीं देना होती है **** ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग का वर्क है जो की आपको ** दिन में कम्पलीट करके देना होता है और जब आप वर्क कम्पलीट कर देंगे जो आपकी पहली सैलरी में से **** की रजिस्ट्रेशन फीस काट ली जाएगी और बचे हुए अमाउंट का भुगतान किया जायेगा।
उन्होंने मुझे एक ऑनलाइन लिंक सेंड की मेरे वाहट्सएप्प पर और कहा की इसको ओपन करो और आपके सिग्नेचर कर दो निचे बने बॉक्स में मेने सिग्नेचर कर दिया।
वो बोले की आपका और हमारी कंपनी(STM) का एग्रीमेंट हो गया है आपका और कंपनी का एग्रीमेंट ** month के लिए valid है और आपको जब भी वर्क नहीं करना हो तो आप अपना वर्क बंद कर सकते है मेने कहा ठीक है।
मैंने वर्किंग स्टार्ट किया कुछ *** से *** फॉर्म भी फिल किये थे लेकिन कुछ फॅमिली रीज़न आ जाने के कारण मैंने वर्क कम्पलीट नहीं कर पाया।
कुछ दिनों के बाद एक advocate Alok Verma (******-***** ) ने मुझे फोन किया की आपने कंपनी का नुकसान किया है और कंपनी ने आपने खिलाफ कंप्लेंट की है आपका केस फाइल हो चूका है Arbitary कोर्ट में और आपको पूरा नुकसान देना पड़ेगा मैंने कहा ठीक है।
सबसे पहले उन्होंने मुझसे ****/- रूपये कंपनी के बैंक अकाउंट में डालने को कहा मैंने डाल दिए फिर उन्होंने किसी और अधिवक्ता से फ़ोन लगवाया की ***** /- और *****/- और लगेंगे नहीं तो आपके नाम का वारंट इशू होगा पुलिस वाले पकड़ के ले जायेंगे।
मैंने ***** /- &*****/- रुपये भी कंपनी के खाते में डाल दिए.
फिर किसी और advocate सौरभ शाह का फ़ोन आता है की आपका केस फाइल हो गया है आपको *****/- रूपये और लगेंगे नहीं तो आपको कोर्ट में आना पड़ेगा मैंने वो भी अमाउंट पेमेंट किया कंपनी के अकाउंट में जमा करवा दिया गया है ऐसा करते करते मैंने टोटल ₹***** -***** का अमाउंट कंपनी के अकाउंट में जमा कर दिए गया है और मुझसे अब भी ₹***** रूपये मांगे जा रहे हैं और बोल रहे हैं अगर नहीं दिया है तो आप के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा पुलिस वाले आएंगे और आप को उठाकर ले जाएंगे
कृपया करके मेरी मदद कीजिए और हो सके तो मुझे मेरा पैसा वापस दिलाने की कृपा करे. मेरा नाम है विवेक जोशी और मेरा कांटेक्ट नंबर है ***** *****
और में सारे दस्तावेज सलग्न कर रहा हु

My two years of blood & sweat got valued finally with Voxya. I got a full refund with no hustle after they received notice.
- Sachin A Rosario

I got my refund. You guys have really helped me when I needed it the most! Thanks again for your help :-)
- Abhijit Dhote
File a Complaint today and let our
experts help you in taking
legal action and getting resolution.
Related Complaints
Hello I was looking for part time job I got an unknown phone call from male executive (Rakesh Patel) ( no. [protected]) for part time online form filling job, he gave me reference of clickindia.com. Work profile*...