jayesh dingre filed complaint against Single person on Feb 25, 2021
मेरा नाम जयेश हैं और में मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला हु मेने आजसे * महीने पहले * Nov **** को अपना एक वाहन MP**MJ**** (Pulsar) OLX online portal पर बेचा था जिसमें कि एक शख्स है जिसका की नाम शैलेंद्र रणधीर चौहान इस व्यक्ति ने अपना नाम मुझे बताया था | जिसका की मोबाइल नंबर आधार नंबर पैन कार्ड नंबर है यह व्यक्ति मुझे झांसा देकर * दिन का बोल कर मेरी गाड़ी लेकर गया | इसने मुझे अपने ऐसे आटे (भरोसे ) में लिया कि मैं इसका आईडी भी लेना भूल गया हमारी बात हुई थी ₹***** की जिसमें कि इस व्यक्ति ने मुझे ₹**** दिए और बाकी बोले में कल आकर दे दूंगा | और गाड़ी को अपने नाम पर करवा लूंगा | और मुझसे यह व्यक्ति स्टांप पर लिखवा कर भी ले गया कि मैंने इसे गाड़ी बेचीं है और इसने मुझे ₹***** दे दिए हैं और मैं उस स्टांप पर साइन भी कर बैठा | मुझे इस व्यक्ति ने अपने इतने भरोसे में ले लिया कि मैं उसे अपनी गाड़ी भी दे चुका था तक और ना ही मैंने उससे उसका आईडी लिया और जो पेमेंट है वह भी ₹**** वह * दिन का ड्यू करके चला गया कि मैं दूसरे दिन आकर गाड़ी को अपने नाम पर ट्रांसफर करवा लूंगा दूसरे दिन तो छोड़िए यह व्यक्ति एक महीने तक मेरे पास में नहीं आया और जब भी में इसे फोन लगाता था तो यह कहता था कि आज मेरे घर में यह बीमार है आज मेरी मां बीमार है कल मेरे पिताजी बीमार है यही यह जहां से देता रहा तो मेरी चिंता बढ़ी और मैंने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई फिर पुलिस ने इससे बात की उसके बाद में यह व्यक्ति मेरे पास में आता हैऔर तब भी उस गाड़ी को अपने साथ में लेकर नहीं आता है इसे डर था कि मैं इस से गाड़ी छीन लूंगा क्योंकि यह मुझसे ठगी करके गया था और अपने नाम पर इस गाड़ी को करवाता है | उसके बाद में भी यह व्यक्ति मेरे सामने एक शर्त रखता है कि जो गाड़ी ट्रांसफर करने का पेमेंट है वह मैं आपको अगले महीने दूंगा | अब मैं भी क्या करता मैं भी बीच में फस गया था जो कि या तो मैं इधर पुलिस थाने के चक्कर लगाऊं या उस व्यक्ति के नाम पर उस गाड़ी को करवाओ और अमाउंट इतना छोटा था कि इसकी में पुलिस रिपोर्ट भी नहीं लिखवा सकता |क्योंकि उसमें उस रुपए से ज्यादा तो मेरा खर्चा हो जाता और टाइम भी मेरा खराब होता और मानसिक प्रताड़ना भी मुझे झेलनी पड़ती | मान लीजिए अगर मैं इसके नाम पर गाड़ी ट्रांसफर नहीं करवाता और उस बीच में उस गाड़ी से यह व्यक्ति कोई क्राइम करता या इससे कोई दुर्घटना हो जाती तो वह गाड़ी मेरे ही नाम पर थी उसकी भरपाई मुझे करनी पड़ती और अब मैं गाड़ी चोरी की रिपोर्ट भी नहीं लिखवा सकता था क्योंकि मैंने इसे स्टांप पर लिख कर दिया था कि मैंने इसे गाड़ी बेची है उसी का इस शातिर ठग ने फायदा उठाया | इसलिए मैं भी मान गया और मैंने पेपर ट्रांसफर करने के रुपया भी दे दिए |
अब क्योंकि यह व्यक्ति मुंबई का रहने वाला था तो इसके आधार कार्ड पर वही का एड्रेस लिखा हुआ है और गाड़ी इंदौर RTO में ट्रांसफर होनी थी तो इसमें एक लोकल व्यक्ति का रिफरेंस लगता है | तो यह लोकल इंदौर के एक व्यक्ति से उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर आता है मैंने उसकी भी कॉपी करवा कर रख ली थी क्योंकि मुझे यह आदमी बहुत शातिर लग रहा था | और उसके मोबाइल नंबर की जगह पर यह अपना ही मोबाइल नंबर लिखवा कर RTO से चला गया मतलब आरटीओ में भी इसमें गलत पेपर दिए हैं | जब मैंने उस व्यक्ति से संपर्क किया जो कि इंदौर के लोकल व्यक्ति से यह उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर आया था तो वह व्यक्ति कहता है कि वह मुझे नौकरी दिलवाने के बहाने आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर गए थे और मुझे नहीं पता कि मेरे पत्ते पर कोई गाड़ी ट्रांसफर हो गई है | क्योंकि मुझे इस से ₹**** लेने हैं ₹**** गाड़ी ट्रांसफर करने के और ₹**** जो यह मुझसे दूसरे दिन का कह कर गया था | इसे में जब भी फोन लगाता हूं तो इसका नंबर बंद ही आता है और बहुत सारे नंबर है इसके पास में इसका कि मैंने विवरण आपको दिया है मतलब इसका काम ही ठगी का है | गाड़ी लेते समय इस ने मुझे बताया था कि मैं इंदौर में किराए से रहता हूं और जो पता यह मुझे लिखवा कर गया है वह भी फर्जी है | वहां पर यह व्यक्ति कभी रहा ही नहीं है ||
इसके साथ में इस काम में एक औरत भी है जिसका कि यह बताता है कि मेरी वाइफ है यह दोनों मिलकर इस तरह की ठगी को अंजाम देते हैं | और इस तरह के ऑनलाइन पोर्टल पर यह दोनों इसी तरीके का काम करते हैं लोगों के घर पर जाकर इतनी मीठी बात करते हैं कि वह खुद भी भूल जाते हैं कि मैं क्या कर रहा हूं जैसा कि मेरे साथ में हुआ है और रुपए इतने कम होते हैं कि कोई पुलिस रिपोर्ट भी नहीं करवाता है कि पहले लोगों से गाड़ी ले लो फिर ब्लैकमेल करो और उसको अपने नाम पर भी ट्रांसफर करवा लो फिर डुप्लीकेट पेपर बनवाओ और उसे बेच दो |
कुछ दिनों पहले मैंने इसे फोन लगाया था दूसरे मोबाइल नंबर से क्योंकि मेरे सारे ही मोबाइल नंबर इसने ब्लॉक कर के रखे हैं तो मेरी उस औरत से बात हुई जिसे यह साथ में लेकर आया था तो वह औरत मुझसे कहती है कि गाड़ी तो हमारे नाम पर हो गई है अब जाओ * - * हजार के लिए जींस थाने में रिपोर्ट होती है कर दो | मतलब यह दोनों इतने शातिर ठग हैं कि इन्हें सब कुछ पता है कि अब आगे क्या होने वाला है पहले स्टाम्प पेपर पर लिखवा कर गाड़ी ले लो और फिर बेचने वाले को रुलाते रहो | जिससे कि उसकी चिंता बढ़ती रहें क्योंकि इन्हें भी पता है गाड़ी हमारे पास में है अगर उससे कोई भी दुर्घटना हादसा या क्राइम होता है तो उसकी पूरी जवाबदारी उसी की होती है जिसके नाम पर गाड़ी है उसी का यह फायदा उठाते हैं |
इनकी पूरी इच्छा मुझे ब्लैकमेल करने की थी जब मैंने इन्हें गाड़ी बेचने के बाद में फोन लगाया तो वह कहते हैं कि गाड़ी ट्रांसफर करवाने के हमारे पास में रुपए नहीं है और अगर गाड़ी चाहिए तो हमने ₹***** गाड़ी पर लगाए हैं वह दोगे तभी हम गाड़ी वापस देंगे | जिसकी कि व्हाट्सएप चैट की एक कॉपी भी मैं इस पोस्ट में लगा रहा हूं | अगर मैं पुलिस थाने में नहीं जाता तो यह मुझसे ब्लैकमेल करके और रुपए भी ले लेते गाड़ी देने के बदले और फिर भी गाड़ी देते कि नहीं मुझे नहीं पता आप सभी से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि इन ठगों के चक्कर में ना पड़े |
दोस्तों मैं तो इन ठगों के चक्कर में पढ़ कर अपनी गाड़ी भी गवा बैठे अपना पैसा भी मैंने गवाया और मानसिक पीड़ा भी झेली वह अलग आपसे निवेदन है कि इन ठगों के चक्कर में मत पड़ जाएगा | और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करिएगा जिससे कि इन ठगों के चक्कर में और कोई सीधा सच्चा व्यक्ति ना पड़े |
साथ ही में अगर इस पोस्ट को कोई पुलिसकर्मी कोई कानूनी अधिकारी या कोई RTO का बड़ा ऑफिसर देख रहा है तो मुझे सलाह दें कि आगे मैं क्या करूं | क्योंकि RTO में भी यह जिस व्यक्ति का पेपर लगा कर गया है उसे पता ही नहीं है कि मेरे पते पर गाड़ी ट्रांसफर हुई है | मैं अपना मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर इस पोस्ट में लगा रहा हूं अगर आप मेरी कोई मदद कर सके तो मुझे बहुत खुशी होगी **********
क्योंकि इसके ऊपर एक केस तो यह भी बनता है कि RTO को गलत जानकारी देना गलत पेपर प्रस्तुत करना इसका भी इसके ऊपर केस बनता है | मतलब इसके ऊपर एक सरकारी केस भी बनाया जा सकता है RTO की तरफ से
साथ ही में में इस पोस्ट में इस व्यक्ति का एक फोटो आधार कार्ड की कॉपी और पैन कार्ड की कॉपी भी दे रहा हूं इस व्यक्ति से बच के रहिए | और इस व्यक्ति ने आपसे भी कभी ठगी की हो या यह व्यक्ति आपको कभी ठगी करता हुआ पकड़ा जाए तो मुझसे जरुर संपर्क करिएगा | क्योंकि यह ठग और जालसाज छोटी-छोटी ठगी करके अभी तक लाखों की कमाई कर चुका होगा | मैं अपना मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर आपको दे रहा हूं यह व्यक्ति कहीं पर भी दिखाई दे तो मुझसे जरुर संपर्क करिएगा | **********
धन्यवाद

I got my refund. You guys have really helped me when I needed it the most! Thanks again for your help :-)
- Abhijit Dhote

I am very pleased with Voxya. They helped me resolve my issue without much hassle. Very impressed and satisfied.
- Preeti Anandan
File a Complaint today and let our
experts help you in taking
legal action and getting resolution.