Rajinder Singh filed complaint against Tradeindiaresearch on Feb 4, 2019
जय हिंद ट्रेड इंडिया रिसर्च कंपनी उसने * साल पहले मुझसे ₹******* हड़प लिए और * साल हो गया अभी तक कोई भी प्रॉफिट नहीं करवाया है कंपनी ने जितने भी ट्रेड करवाएं सब loss mein गए अभी पैसे वापस मांगता हूं तो कंपनी मना करती है aur बोलती है कि हम पैसे वापस नहीं देंगे आपने जहां कंप्लेंट करनी है कर दो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है हमारा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है Mai bahut Pareshan Hoon Main Sara Paisa loan Le Rakha Hai aur kuch paisa byaj Pe Le Rakha Hai * rupees Sakda Mera घर- खर्च चलाना Mushkil ho raha hai mai bahut Pareshan Hoon Mere Chote Chote do bache Hain मेरे एक्सक्यूटिव रिया मैम समीर देसाई और विवेक गुप्ता है वह अभी मुझसे बात नहीं कर रहे हैं कंपनी बोलती है कि हमने उन्हें टर्मिनेट कर दिया है मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा मैं क्या करूं कहां जाऊं * साल से ऊपर हो गया मेरा ब्याज बहुत चडगया है देना मुश्किल हो रहा है सभी मुझसे पैसा मांग रहे हैं मेरा तो जीने का भी मन नहीं कर रहा है अगर मुझे कुछ होता है तो मेरी मौत का जवाबदार ट्रेड इंडिया रिसर्च कंपनी होगी जिसका चेयरमैन नेहा गुप्ता मैडम है यह कंपनी इंदौर में है मैंने कई बार कंपनी में कॉल किया है कि मेरी नेहा गुप्ता से बात करवाओ पर मेरी उनसे कोई भी बात नहीं करवा रहा है कभी कुछ कभी कुछ बता कर मुझे गुमराह किया जा रहा है मुझे कोई भी सलूशन नहीं दिया जा रहा है मैं बहुत परेशान हूं अत आपसे निवेदन है कि मेरी समस्या पर जल्दी से जल्दी गौर की जाए और मुझे अच्छे से अच्छा हाल दिया जाय सारा पैसा जल्दी से जल्दी मुझे वापस दिलाया जाए ताकि मैं सारा कर्ज चुका कर एक अच्छी जिंदगी जी सको अपने बच्चों के साथ अंत आपसे निवेदन है कि ऐसी कंपनी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जो देश की भोली भाली गरीब जनता को लूट रही है उन को गुमराह कर रही है उनके बच्चों का भविष्य तबाह कर रही है आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद जय हिंद

I am very pleased with Voxya. They helped me resolve my issue without much hassle. Very impressed and satisfied.
- Preeti Anandan

I got my refund. You guys have really helped me when I needed it the most! Thanks again for your help :-)
- Abhijit Dhote
File a Complaint today and let our
experts help you in taking
legal action and getting resolution.