Bitcoin India Software Services Pvt ltd - My Rs Stuck in wallet and my account has been terminated
Ankush Jain filed complaint against Bitcoin India Software Services Pvt ltd on Dec 8, 2021
मेरा नाम अंकुश जैन है और मैं एक बिटकॉइन यूजर हूं पिछले कुछ दिन पहले मैंने * जुलाई को रिप्पल जो कि एक crytocurrency है की **** क्वांटिटी CoinDcx Go और Unocoin वॉलेट से bitcoin-india.org कंपनी में निवेश के तौर पर ट्रांसफर की थी जब इसके रेट बढे तो मैंने इनको उसी दिन * जुलाई **** को बेच दिया और उसका अमाउंट मेरे bitcoin-india.org कंपनी के वॉलेट में आ गया मेरा अमाउंट तकरीबन ***** रुपये INR था जब मैंने withdrawl लगाया तथा * दिन तक इंतज़ार किया उसके बाद तक मेरा पैसा मेरे बैंक एकाउंट में नहीं आया फिर मैंने कंपनी के स्टाफ से बात की तो उन्होंने भरोसा दिया कि ** से ** घंटे में आपका पैसा आ जायेगा लेकिन ** घंटे बाद भी पैसा नहीं आया तो वापस मैंने उन्हें कांटेक्ट किया तो उन्होंने मेरा एकाउंट ब्लॉक कर दिया और मुझे मेल की जरिये धमकी दी कि आपका पैसा हमारी तरफ से फ्रीज है और अगर आपको आपका पैसा चाहिए तो हमे एफिडेविट में हमारे द्वारा लिखी गयी बातें स्वीकार करके हमारी कंपनी के एड्रेस पर भेजो और अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो हम **** रुपये डेली के हिसाब से penlaty लगायेंगे जब तक एकाउंट बैलेंस जीरो नहीं हो जाता मेरे ***** रुपये bitcoin-india.org me फंस गए है इसके लिए मैंने online-legal india website की मदद ली और मेरे lawyer ने लीगल नोटिस भी कंपनी को भेजा लेकिन उन्होंने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है और न ही मेरा पैसा वापस किया है मैंने गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि ये एक आंध्रप्रदेश की फ्रॉड कंपनी है तथा कई लोगो को लूट चुकी है बिना किसी वजह के ये यूजर का एकाउंट टर्मिनेट कर देते है और उनका पैसा फीस के नाम पर काट लेते है इस कंपनी के डायरेक्टर Sykam Reddy एक फ्रॉड पर्सन है। मेरा पैसा अब मुझे कैसे मिल सकता है कृपया मेरी मदद करे मेरे पास इस सबके पूरे सबूत हैं
Best Regards
Ankush Jain
Mob No : **********
Thousands of customers like you have trusted Voxya to resolve their issues

Many thanks for your proactive approach and prompt action. This has accelerated and helped in resolving my issue.
- Mohd Abdulrahim

I am very pleased with Voxya. They helped me resolve my issue without much hassle. Very impressed and satisfied.
- Preeti Anandan
Are you facing
similar issue?
File a Complaint today and let our
experts help you in taking
legal action and getting resolution.