Mohit soni filed complaint against Online froud on Jun 28, 2022
मै. मोहित सोनी
बैंक ऑफ बड़ौदा कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड खाताधारक हूं मेरी बैंक से क्रेडिट कार्ड बन कर तारीख ** एक **** को मेरे घर पोस्ट हुआ उसके कुछ देर बाद मुझे कॉल आया जिसका मोबाइल नंबर ********** इसका ट्रूकॉलर पर नाम रिया राजपूत आ रहा है उसने कहा कि मैं एंड सिंध बैंक से बोल रही हूं कि आप न्यू क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं तो मैंने कहा ठीक है आप कर दो उसने मुझे मेरा आधार कार्ड और पैन कार्ड व्हाट्सएप करने के लिए बोला वह मैंने कर दिया कुछ के कुछ देर बाद वापस कॉल आया कि एक मैं लिंक भेज रही हूं उस लिंक को इंस्टॉल करके अपना सिबिल स्कोर बताएं मैंने उसको अपना सिविल इसको बता दिया व्हाट्सएप कर दिया उसके कुछ देर बाद ही मेरे क्रेडिट कार्ड से मेरा बैलेंस कट गया यह मेरे साथ करीब शाम *:** बजे हुआ कृपया कर मेरी रिपोर्ट दर्ज कर मुझे न्याय दिलाएं वह मेरी रकम दिलाने में मेरी मदद करें
जोधपुर शहर वासी मोहित सोनी.
**********

I got my refund. You guys have really helped me when I needed it the most! Thanks again for your help :-)
- Abhijit Dhote

I am very pleased with Voxya. They helped me resolve my issue without much hassle. Very impressed and satisfied.
- Preeti Anandan
File a Complaint today and let our
experts help you in taking
legal action and getting resolution.