Karnbir filed complaint against Indusa finance pvt ltd on Jul 28, 2025
मैं **/**/**** में एक बजाज ऑटो लिया, ऑटो वर्ल्ड मधेपुरा से
जिसका लोन,*,***** रुपया indusa finance ke द्वारा किया गया। तब से जनवरी **** तक लोन का किस्त उसके कलेक्शन एजेंट को देता रहा। मेरा एक आदमी को इलेक्ट्रिक करेंट लगने के कारण मैने उसको लेकर अपोलो बर्न हॉस्पिटल पटना में एडमिट था। उस समय में indusa finance का लोन ऐजेंट मुझे फोन किया कि * महीना से आपका किस्त जमा नहीं हुआ है जिस कारण आपका गारी खींच लिया जाएगा।तो मैने उसको बोला गारी खींचिए मत आप मेरे डेरा पर जाइए चाभी लेकर गारी ले जायेगा।
उसने चाभी लेकर गारी लिया। बिना कोई रिसीविंग के गारी ले गया।और कुछ दिन बाद बिना मुझे इनफॉर्म किए उसने गारी किसी ओर के हाथों बेच दिया।मैने सोचा मुझे इनफॉर्म नहीं किया तो लगता है गारी duse मेरे ऊपर से क्लियर हो गया।लेकिन मैने हाल में कुछ दिन पहले लोन के लिए ट्राय किया तो देखा कि मेरे ऊपर ऑटो लोन duse ही जिसका एक भी किस्त लोन ऐजेंट जमा नहीं किया। अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस मामले को क्लियर करवाने की कृपा की जाए।ताकि मैं श्रीमान का सदा आभारी बना रहूंगा।

My two years of blood & sweat got valued finally with Voxya. I got a full refund with no hustle after they received notice.
- Sachin A Rosario

I got my refund. You guys have really helped me when I needed it the most! Thanks again for your help :-)
- Abhijit Dhote
File a Complaint today and let our
experts help you in taking
legal action and getting resolution.