Vehicle duniya - Money froud by the Vehicle duniya
Yunus khan filed complaint against Vehicle duniya on Feb 28, 2023
व्हीकल दुनिया ऑक्शन कंपनी के कंप्लेंट दर्ज करने हेतु बाबत जैसे ही मैंने भी कल दुनिया ऐप को ओपन किया तो कुछ ही समय बाद मेरे पास उनके कॉलर का कॉल आता है कॉलर का नाम है दीपाली वह मुझे रजिस्ट्रेशन के लिए बोलती है आपको किस तरह का व्हीकल चाहिए आप ओनर हो या डीलर हो यह सब बातें मुझसे पूछती है व्हाट्सएप के जरिए जवाब में मैंने कहा मैं ऑनर हूं फिर उन्होंने मुझसे रजिस्ट्रेशन के लिए कहा ऑनलाइन जो कि ₹**** का था पर मैंने मना कर दिया परंतु उसके बाद वह मुझे रोज कॉल करती और तरह-तरह की गाड़ियों के फोटोस मुझे भेजती कि सर यह गाड़ी अभी अवेलेबल है आप रजिस्ट्रेशन कर लीजिए हम आपको अभी यार्ड विजिट करा देंगे और गाड़ी भी दिलवा देंगे सस्ते दामों में काफी सोचने के बाद उन्होंने मुझे इसके लिए कन्वेंस कर लिया और मैंने **** का रजिस्ट्रेशन किया ऑनलाइन बेट लगाने का कर दिया उसके बाद मैंने बिट लगाना आरंभ किया पर फिर मुझे बोला गया कि सर आप ऑनलाइन बिट मत लगाइए आप एक काम करिए आप ऑफलाइन बिट करिए मैंने पूछा क्यों तो उन्होंने जवाब दिया आपको ऑफलाइन में डायरेक्ट गाड़ी यार्ड से दिला दी जाएगी इसके लिए आपको ₹**** और पे करने पड़ेंगे मैंने कहा **** का रजिस्ट्रेशन किया है उसका तो कोई फायदा नहीं हुआ दीपाली ने कहा सर इसको करने के बाद आपको फायदा ही फायदा होगा फिर मैंने ₹**** पे कर दिए व्हीकल दुनिया को उसके बाद मैंने बिट लगाना चालू किया एक बिट लगाया यामाहा r** का मॉडल नंबर **** आरजे ** केटी **** जिसका दाम **,*** लगाया गया मेरी ओर से और वह मुझे विन हो गई फिर मुझे भी कल दुनिया से कॉल आता है कि कुछ पैसा बढ़ाइए और ** हजार मैं सौदा डन हो जाता है और मुझे * दिन इंतजार करने के लिए बोला जाता है फिर मैं * दिन बाद उनको कॉल करता हूं तो मुझे बोला जाता है और इंतजार करिए ** दिन बीत जाने के बाद मुझे बोला जाता है के गाड़ी दूसरी कंपनी को दे दी गई है जबकि डील मुझसे डन हो गई थी आईएमडी के नाम पर मुझसे ₹***** भी डिपॉजिट कराए गए जो कि ** दिन पहले ही में दे चुका था टोकन मनी लेने के बाद भी इन्होंने मुझे गाड़ी नहीं दी और ना ही अब यह मेरा पैसा लौटा रहे हैं मंगलवार ** तारीख का बोला था और मैंने इनको दिनभर कॉल किया है मेरा एक भी फोन नहीं उठाया इन लोगों ने शुरुआत से लेकर ** तारीख तक जितनी भी इनके को दलों से मेरी बात हुई है सब की कॉल रिकॉर्डिंग है मेरे पास एविडेंस के तौर पर और व्हाट्सएप की चैटिंग के भी सुबूत मौजूद है मेरे पास और पेमेंट किए गए उनके भी सुबूत मौजूद है मेरे पास कृपया करके जल्द से जल्द इस पर एक्शन लिया जाए ताकि दूसरे लोग भी इनके फ्रॉड और स्कैम से बच सके और अपनी मेहनत की कमाई को गवाने से बचें.
Thousands of customers like you have trusted Voxya to resolve their issues

I got my refund. You guys have really helped me when I needed it the most! Thanks again for your help :-)
- Abhijit Dhote

I am very pleased with Voxya. They helped me resolve my issue without much hassle. Very impressed and satisfied.
- Preeti Anandan
Are you facing
similar issue?
File a Complaint today and let our
experts help you in taking
legal action and getting resolution.
Related Complaints
Naresh N. Gholam on Jun 5, 2023
Vehicle duniya – Not any response of the Staff after registration Closed
I have registered the vehicle duniya company, but after that no any good response any staff