अगर भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India honorable Narendra Modi) जी को कोई सुझाव देना चाहते है या फिर शिकायत (complaint) करना चाहते है तो हम आपको उस विषय में जानकारी देने जा रहे है | इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप भारत के प्रधानमंत्री को ऑनलाइन शिकायत (Online Complaint to Indian Prime Minister) कैसे कर सकते है |
आप भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India honorable Narendra Modi) जी को अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर/लैपटॉप का उपयोग करके अपने घर से ही ऑनलाइन शिकायत कर सकते है | ऑनलाइन शिकायत (online complaint) करने के लिए आपको PM इंडिया (PM India) की वेबसाइट पर जाना होगा | आप गूगल पर PM India को सर्च करके इस वेबसाइट पर जा सकते है | PM India , भारतीय प्रधानमंत्री की एक आधिकारिक वेबसाइट (official website) है | इस पर जाकर आप अपनी मन प्रसंद भाषा को भी चुन सकते है | अगर आप वेबसाइट को इंग्लिश में चाहते है तो इंग्लिश, हिंदी में चाहते है तो हिंदी या फिर किसी अन्य भाषा में चाहते है तो उसका चयन कर सकते है | जब आप वेबसाइट में थोड़ा सा नीचे जायेंगे (on scroll) तो आप को एक भाग मिलेगा जहां पर लिखा होगा “प्रधानमंत्री के साथ बातचीत” (Interact with PM) | इस भाग में दो विकप्ल होंगे | पहले विकल्प में आप अपने सुझाव (Share your ideas, insights and thoughts) को लिख सकते है और दूसरे विकल्प में आप अपनी शिकायत (Write to the Prime Minister) को लिख सकते है |
अगर आपके के पास कोई सुझाव है तो पहले विकल पर जाये और यदि आपके पास कोई शिकायत है या फिर आप कोई जानकारी देना चाहते है तो दूसरे विकप्ल “प्रधानमंत्री को लिखें” (Write to the Prime Minister) के लिंक पर क्लिक करे |
लिंक को क्लिक करने के बाद आप उस पेज पर पहुंच जायेंगे जहां पर आप अपनी शिकायत को लिख सकते है और प्रधानमंत्री तक पंहुचा सकते है | जिसके लिए आपको आपने नाम (Name), शिकायतकर्ता श्रेणी (Complainant Category), देश (Country), पता (Address), राज्य (State), जिला (District), फोन नंबर (Phone Number), ईमेल आईडी (Email ID), श्रेणी (Category), और शिकायत का विवरण देना होगा | अगर आपके पास शिकायत से सम्बंधित कोई महवत्पूर्ण दस्तावेज है तो आप उसको भी अपनी शिकायत के साथ संलग्न कर सकते है और दिए गए captcha कोड को भर कर आप अपनी शिकायत को सबमिट कर सकते है |
आपके द्वारा की गयी शिकायत की जाँच होंगी और शिकायत को दूर किया जायेगा |
अगर आप जानना चाहते है कि आपकी शिकायत में क्या काम हो रहा है या फिर आपकी शिकायत का स्टेटस क्या है तो दिए गए लिंक के माध्यम से जानकारी कर सकते है : https://pgportal.gov.in/Status
इसके लिए आपकी अपनी शिकायत का पंजीकरण नंबर (Registration number), शिकायत पासवर्ड (Grievance password) या ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर (Email id/Mobile number), सिक्योरिटी कोड (Security Code) लिखना होगा और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करके अपनी शिकायत का स्टेटस की जानकारी पा सकते है |
अगर आपकी शिकायत किसी कंपनी या फिर ब्रांड क्र खिलाफ है तो शिकायत करके के लिए क्लिक करे => File Consumer Complaint Online