उत्तर प्रदेश में भृष्टाचार रोकने और लोगो की समस्याओ को सुनने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी (Chief Minister of Uttar Pradesh honorable Yogi Adityanath) ने एक वेबसाइट को लांच किया है | इस वेबसाइट का नाम है “जनसुनवाई” | इस पोर्टल पर जाकर आप अपनी शिकायत को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी तक पंहुचा सकते है | इतना ही नहीं इसका मोबाइल ऐप भी है जिसका नाम है “जनसुनवाई- एंड्राइड ऐप” | इस ऐप को इनस्टॉल करके भी आप अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते है |
जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कैसे करते है?
शिकायत करने के लिए आपको “शिकायत पंजीकरण” पर क्लिक करना होगा | जिसमे कुछ चीजे लिख कर आएँगी उन्हें ध्यान से पढ़ना होगा | सभी चीजे पढ़ने के बाद अगर आप सहमत है तो चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आप “सबमिट करे” बटन पर क्लिक करे |
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास “ऑनलाइन पंजीकरण पटल“ खुल के सामने जायेगा |
इसमें आपको मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी को लिखना होना और कॅप्टचा को भर कर “सबमिट करे” बटन पर क्लिक करना होगा | जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओ. टी. पी. आएगा | उस ओ. टी. पी. प्रविष्ट करना होगा | जैसे ही आप “सबमिट करे” क्लिक करेंगे एक फॉर्म खुल के सामने आएगा | इस फॉर्म को भर के आप अपनी शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को कर सकते है |
फॉर्म को भरने के बाद आप जब नीचे की ओर जाते है तो उसमे आपसे पूछा जाता है कि आप पहली बार शिकायत कर रहे है | अगर आपकी पहली बार शिकायत नहीं है और आप पिछली शिकायत के विषय में कर्यवाही चाहते है तो पुरानी शिकायत का नंबर लिखना होता है |
अपनी शिकायत के समर्थन में आवश्यक दस्तावेजों को भी आप संलग्न कर सकते है |
उसके बाद “सबमिट करे” बटन पर क्लिक करे |
शिकायत को सबमिट करने के बाद आपको एक नंबर मिलता है, जिसे आपको संभाल कर रखना होता है | इस शिकायत नंबर के माध्यम से आप शिकायत की स्थिति को जान सकते है |
अगर आपकी उपभोक्ता सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत है और उसका समाधान जल्द से जल्द पाना चाहते है तो अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे :=> File a Complaint Now!