Site icon Voxya.com

भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन शिकायत कैसे करे? (How to file a complaint in State Bank of India in Hindi?)

Consumer complaint against state bank of India sbi

state bank of India complaintभारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उपभोक्ता के द्वारा उठने वाले शिकायतों को दूर करने के लिए शिकायत पोर्टल बनाया हुआ है | जिस पर SBI के उपभोक्ता अपनी शिकायत को दर्ज करके समस्या को दूर कर सकते है |

अगर आपकी State Bank of India (SBI) के खिलाफ किसी भी प्रकार की उपभोक्ता शिकायत है, या एटीएम से पैसे निकालते वक्त लेंन देंन फ़ैल हो गया हो और पैसे एटीएम रह गए हो, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई समस्या हो या फिर बिना किसी मान्य कारण के और बिना आपको बताये आपके खाते से पैसे कट गए है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योकि अब आप एसबीआई में ऑनलाइन शिकायत (SBI Online Complaint) को एक सरल प्रक्रिया के जरिये दर्ज कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान पा सकते है |

अगर आपकी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खिलाफ कोई भी शिकायत है, तो जानिए कैसे एसबीआई (SBI) में ऑनलाइन शिकायत दर्ज (File Online Complaint in SBI) करे:

भारतीय स्टेट बैंक कंप्लेंट स्टेटस (SBI Complaint Status)

आप सीएमएस पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं | अपनी शिकायत का स्टेटस जानने के लिए क्लिक करे : SBI Complaint Status

एसबीआई कंप्लेंट डिपार्टमेंट (SBI Complaint Department) आपकी शिकायत की जांच करेगी और 7 दिनों के भीतर आपकी शिकायत का निवारण कर करेगी | आप की शिकायत में क्या किया गया है और क्या समाधान मिला है इसका मैसेज आपको आएगा |

भारतीय स्टेट बैंक टोल फ्री नंबर (State Bank Of India Toll-Free Number)

आप एसबीआई शिकायत (SBI Complaint) को टोल फ्री 1800 112 211 या 1800 425 3800 नंबर के माध्यम से भी कर सकते है और आप एसबीआई की कंप्लेंट आईडी (SBI Complaint ID) के माध्यम से टोल फ्री नंबर पर भी स्टेटस की जानकारी ले सकते है |

 

अगर आपने एसबीआई (SBI) में शिकायत को पहले से दर्ज किया है लेकिन आपको कोई उचित समाधान प्राप्त नहीं हुआ या फिर आप उनके समाधान से संतुष्ट नहीं है तो आप अपनी शिकायत Voxya ऑनलाइन ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (online consumer forum) करके प्राप्त कर सकते है | State Bank of India (SBI) के खिलाफ शिकायत करने के लिए क्लिक करे : File a Complaint Now!

Exit mobile version