Site icon Voxya.com

उपभोक्ता अदालत या उपभोक्ता फोरम में शिकायत कैसे दर्ज करें? (How To File a Complaint in Consumer Court Or Consumer Forum?)

Know How to file a consumer case in Hindi - Voxya

The Consumer Protection Act 1986 के अनुसार, जब कोई व्यक्ति वस्तु या सामान खुद के इस्तेमाल के लिए खरीदता है, तब उसको उपभोक्ता (Consumer) कहा जाता है | The Consumer Protection Act 1986 के अनुसार, उपभोक्ता फोरम (Consumer Forum) में केवल उपभोक्ता (Consumer) ही शिकायत को दर्ज कर सकता है |

उपभोक्ता फोरम क्या होता है?

उपभोक्ता फोरम एक सरकारी संस्था है, जहां पर आप सेलर और सप्लायर के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है | इन्हे उपभोकता अदालत (Consumer Court) भी कहा जाता है जोकि एक्ट के तहत डिस्ट्रिक्ट, स्टेट और नेशनल लेवल पर आने वाली उपभोक्ता शिकायतो को दूर करते है और दोषियों पर कार्यवाही करते है |

जब आप कोई वस्तु खरीदते है, तो अक्सर दुकानदार, कंपनी, डीलर, या सर्विस प्रोवाइडर अपने मुनाफे के लिए आपको धोखा दे सकते है | अगर ऐसे में दुकानदार, कंपनी, डीलर, या सर्विस प्रोवाइडर ग्राहक की समस्या को नहीं सुनते है और उपभोक्ता की शिकायत को हल नहीं करते है, तो उपभोक्ता फोरम (Consumer Forum) का दरवाजा खटखटाया जा सकता है |

Consumer Forum, Ministry of Consumer Affairs, Food & Public Distribution के तहत आता है | इस मिनिस्ट्री के अनुसार, वर्ष 2016 के आखिर में करीब 90 हज़ार उपभोक्ताओं ने कंस्यूमर कोर्ट (consumer court) में शिकायत दर्ज की थी जिसमे से जिला स्तर पर 92% उपभोक्ता शिकायतों का समाधान कर लिया गया था |

उपभोक्ता अदालत में किसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है?

दुकानदार, कंपनी, डीलर या सर्विस प्रोवाइडर के खिलाफ उपभोक्ता शिकायत दर्ज (consumer complaint file) की जा सकती है |

उपभोक्ता शिकायत कौन कर सकता है?

उपभोक्ता शिकायत में क्या होना चाहिए?

आप शिकायत कहाँ दर्ज कर सकते है?

उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करने के लिए कितनी फीस देनी होती है?

कंस्यूमर कोर्ट में आप शिकयत कैसे कर सकते है ?

कंस्यूमर कोर्ट में कंस्यूमर कोर्ट में शिकायत करने के लिए आपके पास 4 विकल्प है |

अगर आपको उपभोक्ता शिकायत दर्ज करने में किसी प्रकार की समस्या होती है या आप चाहते है आपकी उपभोक्ता शिकायत सरलता से दूर हो जाये तो आप सपनी शिकायत को Voxya ऑनलाइन कंस्यूमर फोरम (online consumer forum) पर भी दर्ज कर सकते है |

शिकायत दर्ज करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे :=>
File A Complaint Now!

Voxya किस प्रकार से उपभोक्ता शिकायतों को दूर करती है ?

Voxya आपके द्वारा की गयी शिकायत को प्राप्त करने के बाद 4 सरल चरणों में अपनी शिकायत को हल करती है |

अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आती है या फिर केस को कंस्यूमर कोर्ट में जीतने के लिए किसी प्रोफेशनल वकील की सलाह चाहिए तो आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके संपर्क कर सकते है :=> Talk To Lawyer

Exit mobile version