आज के दौर में किसी को कुछ भी हो सकता है | जिसको ध्यान में रखते हुए लोग जीवन बीमा करवाते है जिसके चलते अगर बीमाधारक व्यक्ति को किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो बीमा कंपनी उस व्यक्ति या उसके परिवार के जोखिम को उठाने में सहायत करती है | लेकिन बीमा कंपनी के प्लान की कीमत काफी अधिक होती है, जिस वजह से गरीब भाई बहन उस बीमा का लाभ नहीं ले पाते है | भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एक बहुत ही सस्ता सा जीवन बीमा प्लान हम सभी के लिए लाये है, जिससे हर व्यक्ति को इस बीमा का लाभ मिल सके | जिसका नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) है, जिसको 5 मई 2015 में शुरू किया गया था |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक प्रकार का टर्म इंश्योरेंस प्लान है | इस टर्म प्लान में निवेश करने के बाद अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2,00,000 रुपये मिलते है |
टर्म प्लान का क्या मतलब है ?
टर्म प्लान का मतलब है जोखिम से सुरक्षा | इसमें अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो Insurance Company बीमा की रकम का भुगतान उसके परिवार को करती है | अगर पॉलिसीधारक निर्धारित समय तक ठीक-ठाक रहता और उसकी मौत नहीं होती है तो इसका लाभ उसको नहीं मिलता है |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में आपको प्रतिवर्ष 330 रुपये जमा करने होते है | यह साल में एक बार जमा करना होता है | जिसकी अवधि 1 जून से लेके 31st मई तक होती है |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की पॉलिसी को लेने के लिए आप अपने बैंक से संपर्क करे | उनको बताइये कि आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) को लेना चाहते है | बैंक में बैठे कर्मचारी आपकी पॉलिसी को एक्टिवटे कर देंगे और प्रति वर्ष 330 रुपये आपके खाते से कट जायेंगे |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में किसी भी अवस्था में बीमाधारक की मुत्यु हो जाती है चाहे वह दुर्घटना या किसी भी कारण से हो, तो बीमाधारक के परिवार वाले को 2 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में पॉलिसी लेने के लिए मेडिकल जाँच की जरूरत नहीं होती है |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में पॉलिसी लेने की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिक्तम 50 वर्ष है | इस बीमा की परिपक्वता (मैच्योरिटी) की उम्र 55 वर्ष है |
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे : https://jansuraksha.gov.in/
अगर आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में किसी भी प्रकार की शिकायत है तो आप शिकायत के लिए दिए गए पते पर संपर्क कर सकते है :
Customer Care
IndiaFirst Life Insurance Company Ltd.
301, ‘B’ Wing, The Qube,
Infinity Park, Dindoshi – Film City Road,
Malad (East), Mumbai – 400 097.
Contact No.: 1800 209 8700
Email id: customer.first@indiafirstlife.com
शिकायत मिलने के 14 दिनों के भीतर आपको आपको लिखित या ईमेल के माध्यम से बता दिया जायेगा कि आपकी शिकायत का निवारण हो रहा है या आपकी शिकायत खारिज हो गयी है |
अगर दिए गए समाधान से संतुष्ट नहीं है या आपको 14 दिनों के भीतर कोई जवाब नहीं मिलता है तो आप दिए गए ईमेल ( grievance.redressal@indiafirstlife.com ) पर आप संपर्क कर सकते है या ऊपर दिए गए पते पर “शिकायत अधिकारी” (Grievance Officer) को पत्र लिख सकते है | शिकायत प्राप्त होने पर, 3 दिनों के भीतर आपको रसीद भेज दी जाती है |
अगर आप फिर भी दिए गए जवाब से संतुष्ट नहीं होते है या आपको 15 दिनों तक आपको कोई जवाब नहीं मिलता है तो आप Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) के Grievance Cell में संपर्क कर सकते है |
IRDAI Grievance Call Centre (IGCC) TOLL FREE NO:155255
Email ID: complaints@irda.gov.in
आप वेबसाइट पर जाकर भी अपनी शिकायत को क्र सकते है http://www.igms.irda.gov.in/
Consumer Affairs Department
Insurance Regulatory and Development Authority of India
9th floor, United India Towers, Basheerbagh
Hyderabad – 500 029, Andhra Pradesh
Fax No: 91- 40 – 6678 9768”
किन मामलो की शिकायत आप इसमें कर सकते है?
- यदि आपके द्वारा किये गए क्लेम को अस्वीकार कर दिया गया हो या किसी कानूनी दावे को लेकर क्लेम लेने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप शिकायत कर सकते है |
- अगर आपके द्वारा किये गए दावे (claim) के निपटान में देरी हो रही हो |
- अगर आपको प्रीमियम से सम्बंधित कोई दिक्कत आ रही हो |
- अगर आपको इन्शुरन्स से सम्बंधित डॉक्यूमेंट मिलने में दिक्कत आ रही हो तब आप अपनी शिकायत को कर सकते है |
अगर आपको उपभोक्ता से सम्बंधित कोई भी शिकायत है तो अपनी शिकायत को Voxya online consumer forum पर दर्ज करके अपनी समस्या का जल्द से जल्द पा समाधान सकते है | Voxya पर अपनी शिकायत को दर्ज करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे :-> File Consumer Complaint Now!